होम लोन पर अगस्त तक प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा स्टेट बैंक

होम लोन पर अगस्त तक प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा स्टेट बैंक

होम लोन पर अगस्त तक प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेगा स्टेट बैंक

नई दिल्ली, 31 जुलाई । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने होम लोन (आवास ऋण) लेने वाले ग्राहकों को मानसून का तोहफा दिया है। एसबीआई ने अगस्त अंत तक अपने होम लोन पर प्रोसेसिंग या प्रसंस्करण शुल्क माफ करने का ऐलान किया है। बैंक के अनुसार वर्तमान में होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क 0.40 फीसदी है।

एसबीआई ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि होम लोन लेने वाले ग्राहक मानसून धमाका ऑफर के तहत लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, बैंक का यह ऑफर सीमित समय के लिए है। बैंक ने कहा कि ‘वर्तमान में एसबीआई के होम लोन के लिए ब्याज दर 6.70 फीसदी से शुरू होती है। इसलिए घर लेने वालों के लिए इससे बेहतर समय और कोई नहीं हो सकता। यह पेशकश 31 अगस्त, 2021 तक के लिए है।’



बैंक के खुदरा और डिजिटल बैंकिंग विभाग के प्रबंध निदेशक सीएस शेट्टी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि प्रोसेसिंग शुल्क हटाने का निर्णय घर खरीदारों को आसानी से फैसला लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा क्योंकि ब्याज दर अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है।’