24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, राशन और रेहड़ी पटरी वालों को ₹1000 भत्ता मिलेगा

24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, राशन और रेहड़ी पटरी वालों को ₹1000 भत्ता मिलेगा

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। आज यानि शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति दे दी गई। यूपी में शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी कम हो रही है लेकिन गांवों में फैल रहा संक्रमण सरकार की चिंता बढ़ा रहा है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट मिलेगी। आज कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार ने श्रमिकों, ठेलेवाले, खोमचे वालों को 1000 रुपये महीना भत्ता और तीन महीने का राशन देने का ऐलान किया है। यूपी में कोरोना से 281 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई जबकि 12 हजार 547 नए मामले सामने आए हैं।