यूपी में धार्मिक स्थलों से उतारे गए 18 हजार लाउडस्पीकर

यूपी में धार्मिक स्थलों से उतारे गए 18 हजार लाउडस्पीकर

यूपी में धार्मिक स्थलों से उतारे गए 18 हजार लाउडस्पीकर

लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में चल रहे अभियान के तहत अब तक तकरीबन 18 हजार लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। वहीं, 40 हजार लाउड स्पीकर की ध्वनि को कम किया गया है। यह जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने गुरुवार को दी।

प्रशांत कुमार ने बताया कि इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि सभी धर्म के लोगों ने अपनी मर्जी से ये कार्य किया है। सभी धर्मों के धर्म गुरुओं और लोगों ने शासन के आदेश का स्वागत किया है। धार्मिक स्थलों से उतारे गये लाउडस्पीकर की संख्या में अभी और इजाफा होगा, जिसको लेकर आगे अवगत कराया जाएगा।

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने को लेकर बयान आया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार ने जो आदेश दिए हैं उन पर अमल करें, ये आदेश किसी एक मजहब के लिए नहीं है बल्कि तमाम जगह के लिए है। लिहाजा मेरी सभी से गुजारिश है कि सरकार के आदेश का पालन कर मस्जिदों में लगाये गए अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटा लें। साथ ही साथ लाउडस्पीकर की आवाजों को धीमा कर लें, यह हमारे, आपके और हमारे बच्चों के लिए ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर सभी के लिए फायदेमंद है।

उल्लेखनीय है कि राज्य गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बीते दिनों शासनादेश जारी करते हुए सभी थानों को निर्देशित किया था कि विशेष अभियान चलाकर अवैध और तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर को हटाया जाए। 30 अप्रैल तक कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को भेजनी है और ऐसा न करने पर संबंधित थाना इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस ने जिला प्रशासन और सभी धर्मों के सहयोग से लाउडस्पीकर को उतारने का काम शुरू किया।