यूपी : 31,151 स्थानों पर होगी अलविदा की नमाज, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

यूपी : 31,151 स्थानों पर होगी अलविदा की नमाज, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

यूपी : 31,151 स्थानों पर होगी अलविदा की नमाज, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

लखनऊ, 28 अप्रैल । अलविदा की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अलविदा की नमाज व ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। शांतिपूर्ण नमाज और त्योहार मने इसके लिए 29 हजार आठ सौ आठ धर्मगुरुओं से वार्ता हुई है। त्योहार को लेकर जिलों के धर्मगुरुओं और पुलिस की लगातार बैठकें हुई हैं। 31,151 स्थानों पर अलविदा की नमाज होगी। जबकि 7,436 ईदगाह और 19 हजार 949 मस्जिदों में नमाज पढ़ी जायेगी। 2,846 संवेदनशीन स्थानों पर नमाज होगी।


पुलिस विभाग की ओर से अलविदा की नमाज और ईद के त्योहार के मद्देनजर 46 कंपनी पीएसी, 07 सीएपीएफ, 04 पुलिस उपाधीक्षकों (दो मुरादाबाद, दो प्रयागराज) के अलावा 14 प्रशिक्षणार्थी के अलावा भारी फोर्स की तैनाती की गई है।

एडीजी ने यह भी बताया कि 28 अप्रैल दोपहर तीन बजे तक सभी धार्मिक स्थलों से 21,963 लाउड स्पीकर उतारे गए हैं। 42 हजार तीन सौ बत्तीस लाउड स्पीकर की ध्वनि को कम किया गया है। इस संख्या में और इजाफा हो सकता है।