आठ जिलों के सीएमओ समेत 15 चिकित्साधिकारियों का हुआ तबादला
आठ जिलों के सीएमओ समेत 15 चिकित्साधिकारियों का हुआ तबादला
लखनऊ,18 जुलाई । प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड स्तर के 15 चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार आठ जिलों में तैनात मुख्य चिकित्साधिकारियों का भी स्थानान्तरण किया गया है। आठ सीएमओ में से सात को जिला चिकित्सालयों में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।
मेरठ के सीएमओ डा. अखिलेश मोहन को गाजियाबाद,बस्ती में ओपेक चिकित्सालय के सीएमएस डा. अच्युत नारायण प्रसाद को प्रतापगढ़,देवरिया के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार को कौशाम्बी और प्रयागराज के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.तीरथ लाल को बागपत का सीएमओ बनाया गया है।
इसी प्रकार बलिया के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार को आजमगढ़, अयोध्या के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिलीप सिंह को महराजगंज, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय सहारनपुर डा. प्रवीन कुमार को सहारनपुर, जिला चिकित्सालय मेरठ के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अशोक कुमार कटारिया को मेरठ का सीएमओ बनाया गया है।
गाजियाबाद के सीएमओ रहे डा. भवतोष शंखधर को मण्डलीय चिकित्सालय मुरादाबाद में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है। प्रतापगढ़ के सीएमओ डा. गिरेन्द्र मोहन शुक्ला को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती,कौशाम्बी के सीएमओ डा.सुष्पेन्द्र कुमार को जिला चिकित्सालय गाजियाबाद, बागपत के सीएमओ डा. महावीर सिंह को आगरा,आजमगढ़ के सीएमओ डा. इन्द्र नारायण तिवारी को भदोही भेजा गया है। वहीं सहारनपुर के सीएमओ डा. संजीव मांगलिक को शामली भेजा गया है। महराजगंज की सीएमओ डा. नीना वर्मा को संयुक्त् निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ बनाया गया है।
चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना शासन को उपलब्ध करायें।