ब्लड बैंक में ब्लड फ़ॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के आवाहन पर स्वैछिक रक्तदान शिविर
प्रयागराज - महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने मोती लाल नेहरू जिला चिकित्सालय ( काल्विन अस्पताल ) ब्लड बैंक में ब्लड फ़ॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के आवाहन पर स्वैछिक रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुई । इस अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे । रक्त दाताओ से मिलकर उनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की व हौसला बढ़ाया साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए रक्तदाताओं को पौधा वितरित किया, अपने घरों में पौधरोपण करने की अपील की । *मा० महापौर ने कहा "आइए रक्तदान के जीवन-बचत उपहार के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिज्ञा की पुष्टि करें। इसके अलावा, दूसरों को रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित करें। यह समाज के लिए एक महान सेवा है।"*
इस पुनीत अवसर पर शिविर के आयोजक संजीव चावला, पार्षद साहिल अरोरा, प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा, प्रवीन अग्रवाल, आशीष मिश्रा, इमरान अहमद ,संजय आनंद , अमित जैन, गुरविंदर सिंह , पवन गुप्ता , सुरेंद्र मक्कड़ , राहुल देव निषाद, विकास वर्मा,8 मोहम्मद जावेद, बाबू उस्मानी ,भारत हिरानी , राहुल चावला ,ममता द्विवेदी आदि ।
तत्पश्चात छीतपुर नाले की सफाई का निरीक्षण किया गया। उक्त नाला जल कुम्भी से भरा हुआ है जिस कारण पास की बस्ती जिसका संपूर्ण पानी इसी नाले में आता है जल कुम्भी के कारण पानी का बहाव अवरुद्ध था । प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु में व सामान्य दिनों में जल भराव की स्थिति रहती थी, जल कुम्भी की थोड़ी सफाई से ही उक्त बस्ती में गंदे पानी का लेबल डाउन होना शुरू हो गया है। छीतपुर नाले की पूरी सफाई हो जाने के बाद दोनों बस्तियों में वाटर लॉगिंग की समस्या से निज़ात मिल जाएगी ।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद आकाश सोनकर, मनोज श्रीवास्तव सचिव, ठेकेदार तारिक़, सोनू, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी, विवेक साहू , ऋषभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।