जिलाधिकारी द्वारा जनपद प्रयागराज के आबकारी अनुज्ञापियों की बैठक में दिये गये निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा जनपद प्रयागराज के आबकारी अनुज्ञापियों की बैठक में दिये गये निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा जनपद प्रयागराज के आबकारी अनुज्ञापियों की बैठक में दिये गये निर्देश

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आबकारी अनुज्ञापियों के साथ संगम सभागार में बैठक की। उन्होंने अनुज्ञापियों को तीन दिवस में चरित्र प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है। अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय अवैध मंदिरा तस्करों के ऊपर सतर्क दृष्टि रखें व सूचना तत्काल आबकारी/पुलिस अधिकारियों को दें। होली व पंचायत चुनाव में मंदिरा की अवैध बिक्री से सम्बंधित सूचना साझा करेंगे। दुकानों पर सीसीसीवी कैमरा चालू स्थिति में रखेंगे। अवैध कार्य में लिप्त अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। दुकानों पर लाइसेंस व अभिलेख पूर्ण करके रखेंगे व स्टाॅक का सत्यापन अभिलेखों में होना चाहिए। अवैध शराब के निर्माण व बिक्री से सम्बंधित सूचनाओं को एकत्र करने हेतु कलेक्ट्रेट पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नम्बर 05322641577, 05322641584 है।