पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत का मामला ,साथी पत्रकारों ने की न्याय की मांग,काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
पत्रकार की मौत पर सीबीआई जांच की मांग
प्रयागराज के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अखबारों के पत्रकारों ने आज सुबह सुभाष चौराहे पर हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा उन्होंने मौत की सीबीआई जांच की मांग की। पत्रकारों ने आर्थिक सहायता के तौर पर योगी सरकार से मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि तथा परिजनों को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। इन सब घटनाओं के बीच पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के पुत्र सार्थक ने उन्हें मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया।
प्रयागराज थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौराहे पर पत्रकारों ने टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर पत्रकारों ने किया प्रदर्शन, 70 से ज्यादा रहे पत्रकार मौजूद इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व पोर्टल मीडिया से जुड़े हुए सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
लोगों ने शांतिप्रिय तरीके से प्रदर्शन किया सभी पत्रकार साथियों हाथों में पंपलेट लिए शांतिप्रिय तरीके से किया प्रदर्शन उन पंपलेट ऊपर पत्रकार एकता जिंदाबाद, पत्रकार की मौत पर सीबीआई जांच हो, पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव को न्याय मिले जैसे स्लोगन लोगों ने हाथों में पंपलेट लिए खड़े होकर किया प्रदर्शन। और इसी ऐतिहासिक सुभाष चौराहे पर शाम 7:00 बजे जनपद के पत्रकारों ने हाथों में कैंडल जलाकर पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित।
इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज जिला अध्यक्ष राधे कृष्ण तिवारी के आवाहन पर प्रयागराज इकाई से जुड़े पत्रकार साथी भी पहुंचे अपना समर्थन देने के लिए।