ऑक्सीजन की सप्लाई का एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा
देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी के बीच अब एयरफोर्स ने मोर्चा संभाला लिया है। ताकि ऑक्सीजन जल्द से जल्द अस्पतालों तक पहुंचे सके। भारतीय वायुसेना के दो C-17 विमानों ने दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर और एक IL-76 विमान ने एक खाली कंटनेर को कल पनागढ़ तक एयरलिफ्ट किया। इन तीनों कंटेनरों में ऑक्सीजन भरा जाएगा और दिल्ली लाया जाएगा। वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि
इस तरह से ऑक्सीजन की सप्लाई देश के दूसरे हिस्सों में भी की जाएगी।