पेट्रोल-डीजल हुआ और महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये के पार
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के पार
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छठे दिन डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल भी उछलकर 92.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 110.12 रुपये, 101.53 रुपये और 104.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी उछलकर क्रमश: 100.66 रुपये, 97. 26 रुपये और 95.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल 2.95 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों जबरदस्त तेजी है। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.44 डॉलर उछलकर 82.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.05 डॉलर बढ़कर 79.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
Tags:
- petrol
- petrol price hike
- petrol and diesel prices
- petrol price
- petrol and diesel price
- petrol and diesel rates in delhi
- petrol and diesel rates in kolkata
- petrol and diesel prices in mumbai
- petrol and diesel prices in bhopal
- petrol diesel
- petrol diesel rate
- petrol diesel price
- petrol diesel price news today
- petrol prices in india
- petrol prices
- petrol price in india today live
- petrol and diesel news live
- petrol price today
- petrol price hike in india
- पेट्रोल
- पेट्रोल-डीजल रेट
- पेट्रोल और डीजल की कीमतें
- पेट्रोल
- महंगा हुआ पेट्रोल
- पेट्रोल और डीजल
- जीएसटी में पेट्रोल और डीजल
- पेट्रोल डीजल प्राइस
- पेट्रोल महंगा
- पेट्रोल डीजल प्राइस टुडे
- पेट्रोल डीजल
- 1 लीटर पेट्रोल का भाव
- पेट्रोल डीजल होगा सस्ता
- पेट्रोल डीजल की कीमतें
- डीजल
- पेट्रोल प्राइस टुडे
- पेट्रोल पंप का भाव
- डीजल रेट
- महंगाई
- डीजल का भाव
- आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- पेट्रोल-डीजल के दामों पर जीएसटी
- महाराष्ट्र
- ब्रेकिंग न्यूज