सीनियर पत्रकार रतन दीक्षित ने पत्रकार के मौत पर जताया दुःख, उच्च स्तरीय जांच और पत्रकारों की सुरक्षा में की गई मांग
प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब ने मंडल आयुक्त को दिया ज्ञापन
प्रतापगढ के एबीपी न्यूज के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की मौत की खबर से हम सभी पत्रकार साथी बेहद दुखी और आहत है,उनके द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर व्यक्त की गई आशंका के प्रार्थना पत्र ,का संज्ञान लेते हुए उनकी संदिग्ध मौत कीउच्चस्तरीय जांच की मांग करते है । इस संबंध में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित ने एडीजी प्रेम प्रकाश और आईजी के पी सिंह से बात की और अपना तथा पत्रकारों का विरोध दर्ज कराया जिस पर अधिकारी द्वय मामले की गंभीरता को लेते हुए प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल पोस्टमार्टम हाउस के पास बैठा हुआ है स्थानीय सांसद भी मौके पर पहुंच चुके हैं raebareli से भी हम सभी पत्रकार संगठनों के लोग और यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिव मनोहर पांडे महामंत्री राजेश मिश्रा प्रांतीय मंत्री बृजेंद्र नारायण मिश्र के नेतृत्व में उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच और पत्रकार की सुरक्षा में की गई शिथिलता के लिए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेज रहे हैं
एबीपी गंगा के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत का मामला
प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर क्लब ने मंडल आयुक्त संजय गोयल को घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।
क्लब के अध्यक्ष आलोक सिंह ,संयुक्त सचिव पंकज चौधरीं सदस्य अशोक अवस्थी ने दिया ज्ञापन ।
ज्ञापन में मांग की गई कि मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने अपनी सुरक्षा को लेकर व्यक्त की गई आशंका को लेकर एडीजी को दिए प्रार्थना पत्र ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट , संदिग्धलोगों के कान्डक्ट व काल डिटेल के आधार पर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की जाए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला 9 जून का था जब पुलिस द्वारा की गई एक छापेमारी में अवैध शराब का जखीरा एवं फैक्ट्री पकड़ी गई। जिसकी कवरेज सुलभ श्रीवास्तव ने की थी। इस कवरेज के बाद से ही सुलभ वास्तव को अपनी हत्या की आशंका होने लगी थी। सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी ने बताया कि खबर चलाने के बाद से ही वह बेचैन थे। उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता थी।
सुलभ ने यह भी बताया कि कुछ लोग उन पर नजर रखे हुए हैं और उनका पीछा भी कर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने एडीजी प्रयागराज से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।