अनशन स्थल पर उठा सांस्कृतिक गतिविधियां और खेलकूद शुरू करने का मुद्दा
अनशन स्थल पर उठा सांस्कृतिक गतिविधियां और खेलकूद शुरू करने का मुद्दा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र भवन पर छात्रसंघ बहाली समेत विभिन्न सुत्री मांगों को लेकर चल रहे समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में पूर्णकालिक अनशन का 154वा दिन भी जारी रहा|
आज अनशन स्थल पर बोलते हुए छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा कि नए कुलपति को विश्वविद्यालय की खेल वार्षिक खेलकूद गतिविधियां और सांस्कृतिक गतिविधियों को नियमित करना चाहिए वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुआ करती थी, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे नवनियुक्त कुलपति से आग्रह है कि खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों को फिर से शुरू कराएं।
यदि छात्रसंघ बहाल हो जाता है तो इन सारी गतिविधियों में छात्र संघ पूरे सहयोग का आश्वासन देता है।
विश्वविद्यालय में जो खेलकूद का मैदान है उसका हालात और चिंतनीय है खेलकूद इंचार्ज से आग्रह है कि विश्वविद्यालय की खेलकूद मैदान की स्थिति सुधारें।
इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता जिया कोनैन रिजवी राहुल पटेल मोहम्मद मुबाशिर हारून नवनीत यादव सुनील पटेल आकाश यादव प्रकाश सिंह मसूद अंसारी मोहम्मद ओबादा मोहम्मद सलमान अभय सिंह अभिषेक प्रधान शुभम शुक्ला अभिषेक तिवारी सुजीत मल्ल आनंद सांसद मोहम्मद जैद आदि लोग उपस्थित रहे।