"मुस्कुराएगा इंडिया टेलिंग काउंसलिंग सर्विस" "निःशुल्क परामर्श सेवा " के सम्बंध में आन लाइन बैठक आयोजित
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज, प्रयागराज की अध्यक्षता में यूनिसेफ एवं एन0एस0एस0 (राष्ट्रीय सेवा योजना) की सहायता से संचालित "मुस्कुराएगा इंडिया टेलिंग काउंसलिंग सर्विस" "निःशुल्क परामर्श सेवा " के सम्बंध में एक आन लाइन बैठक आयोजित की गयी | इस बैठक में रेंज के अधीन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को काउंसलिंग सुविधा प्रदान करने हेतु यूनिसेफ के अधिकारियों के राज्य समन्वयक तथा मुस्कुराएगा इंडिया के कोऑर्डिनेटर एवं काउंसलर के साथ इस बात पर चर्चा की गई कि किस प्रकार से मुस्कुराएगा इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत रेंज प्रयागराज में कार्यरत पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की तनाव सम्बन्धी समस्याओं से निजात दिलाया जा सकता है तथा किस प्रकार से उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है |
इस आन लाइन बैठक में अंशुमाली शर्मा (राज्य समन्वयक)एन0एस0एस0, दिनेश कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी (यूनिसेफ), शैलेश प्रताप सिंह , मंडलीय बाल संरक्षण सलाहकार, (यूनिसेफ), डॉ रश्मि सोनी (मनोवैज्ञानिक) के साथ इस सम्बंध में अन्य लोगो ने प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार/सुझाव प्रस्तुत किये |
उक्त सम्बन्ध में शैलेश प्रताप सिंह , मंडलीय बाल संरक्षण सलाहकार, (यूनिसेफ) द्वारा यह अवगत कराया गया कि मुस्कुराएगा इंडिया (एन0एस0एस0) के द्वारा टोल फ्री नंबर- 63 90 90 5002 पूर्व से प्रचलित है | इस नम्बर पर आमजन एवं और पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण अपने तनाव/अवसाद/चिंता सबंधी समस्याएं निःसकोच बताकर उसका निराकरण प्राप्त कर सकते है |