जमीन को अपना बताकर करोड़ों का सौदा करने वाले छह माफिया गिफ्तार
जमीन को अपना बताकर करोड़ों का सौदा करने वाले छह माफिया गिफ्तार
गाजियाबाद, 10 अगस्त । थाना साहिबाबाद पुलिस ने मंगलवार को करोड़ों रुपए की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर उसका सौदा कर बेचने का प्रयास कर रहे छह माफियाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि देवीदयाल कंपनी के मालिक राजकुमार अग्रवाल निवासी 149 जीटी रोड साहिबाबाद की अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन है। इस जमीन को अपना बताकर राजकुमार अग्रवाल पुत्र गोपाल दास निवासी प्रथम तल सेक्टर 26 नाहरपुर रोहिणी सेक्टर 7 दिल्ली उसको ग्राहकों को दिखाकर बेचने का प्रयास कर रहा था। इसके लिए उसने जमीन के मालिक का नाम एक ही होने का फायदा उठाते हुए न केवल उस जमीन के फर्जी कागजात तैयार किए बल्कि पांच और लोगों को अपने साथ-साथ मिलाकर एक गिरोह बनाया। इस गिरोह ने इस जमीन को बेचने के लिए ग्राहकों को व्हाट्सएप से ऑडियो और वीडियो कॉल करता था तथा वीडियो कॉल करके को फर्जी कागजातों को दिखाता था। कॉल करके फर्जी कागजातों को दिखाकर यह गिरोह सौदा कर रहा था।
जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पूरे गिरोह को सरगना राज कुमार अग्रवाल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में राजकुमार अग्रवाल निवासी नाहरपुर रोहिणी दिल्ली, संजय कुमार पुत्र रंजीत सिंह निवासी 7/111 सेक्टर 2 राजेंद्र नगर साहिबाबाद, हरेंद्र सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी प्लॉट नंबर 215 गली नंबर 4 श्याम पार्क मेन साहिबाबाद, विजय शर्मा पुत्र हरि कृष्ण शर्मा निवासी बंसल का किराए का मकान प्राइमरी स्कूल के पास साहिबाबाद गांव, रजनीश पुत्र स्वर्गीय किरण पाल सिंह निवासी शर्मा का किराए का मकान नंबर 81 सेक्टर 6 चिरंजीव विहार कवि नगर गाजियाबाद तथा अरुण चौधरी पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी श्यामलाल का किराए का मकान 839 वेब सिटी थाना कवि नगर गाजियाबाद है।