दूसरी बाइक से बचने के प्रयास में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुसने से बाइक सवार की मौत

दूसरी बाइक से बचने के प्रयास में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुसने से बाइक सवार की मौत

बिजनौर, 02 दिसंबर । जनपद की तहसील चांदपुर में हस्तिनापुर मार्ग पर एक बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरी बाइक सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी। बाइक सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से चांदपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मृतक का नाम पुरुषोत्तम पुत्र सतपाल सिंह निवासी गाँव जमालुद्दीनपुर थाना चांदपुर बताया गया है। घटना चांदपुर क्षेत्र के हस्तिनापुर मार्ग पर गाँव नारनौर व खानपुर के बीच गन्ना सेन्टर के सामने की है। घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना देर रात की लगभग नौ बजे की बताई गई है।