कोरोना में बेवजह CT स्कैन से कैंसर का खतरा- AIIMS

कोरोना में बेवजह CT स्कैन से कैंसर का खतरा- AIIMS

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने साफ किया कि कोविड की शुरुआत में CT स्कैन करने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि एक 
CT स्कैन से 300 एक्सरे के बराबर रेडिएशन होता है और इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि चेस्ट एक्सरे के बाद ही जरूरत 
पड़ने पर डॉक्टर बता सकते हैं कि CT स्कैन की जरूरत है या नहीं। डॉ गुलेरिया ने कहा कि जो लोग बार-बार CT स्कैन करा रहे हैं वो एक बड़ा 
खतरा मोल ले रहे हैं। अगर आप पॉजिटिव हैं और आपको हल्के लक्षण हैं तो आपको CT स्कैन कराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उसमें जो 
रिपोर्ट सामने आती है उसमें थोड़े बहुत चकत्ते आ जाते हैं जिसको देखकर मरीज घबरा जाता है।