बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई, परिजनों ने बताया मानसिक रोगी

बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई, परिजनों ने बताया मानसिक रोगी

बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई, परिजनों ने बताया मानसिक रोगी

प्रयागराज, 09 सितम्बर । शहर के सिविल लाइंस स्थित जीएचएस में शुक्रवार की सुबह बच्चा चोरी के शक में हंगामा हुआ और एक युवक को बुरी तरह पीट दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस थाने ले आई और जांच पड़ताल में पता लगा कि वह दिल्ली का निवासी है। उसके परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है।

जानकारी के अनुसार सुबह बच्चियां ऑटो से स्कूल पहुंची थीं। उस समय तौसीफ नामक युवक भी वहां पहुंचा और किसी बच्ची का हाथ पकड़ लिया। चोरी के शक में वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रविन्द्र यादव ने बताया कि वह तौसीफ दिल्ली में रहता है। उसके बताये नम्बर पर बातचीत की गई तो उसके पिता ने बताया कि वह तीन दिन से लापता है। वह भी प्रयागराज के रहने वाले हैं। उसके रिश्तेदारों से बातचीत की गई तो लोगों ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है। 

पुलिस ने परिजनों से किस डॉक्टर का इलाज चल रहा है, आदि कई सवाल पूछे और डॉक्यूमेंट मांगा है। थाना प्रभारी का कहना है कि यदि वास्तव में बच्चा चोरी करने आया था तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

-बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही

बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के मकसद से मैसेज भेजने वालों और व्हाट्सऐप ग्रुप के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी। पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से शहर की जनता को जागरूक किया है कि बच्चा चोरी जैसी अफवाहों पर ध्यान न दें और बिना पुष्टि किये किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट न करें। यदि ऐसी घटना होती है तो तत्काल पास के पुलिस स्टेशन या 112 नंबर पर सूचित करें। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।