आनलाइन ठगी के मामले में 2 ठगों को क्राइम ब्रांच प्रयागराज द्वारा गिरफ्तार किया गया

आनलाइन ठगी के मामले में नई दिल्ली व राजस्थान का युवक गिरफ्तार

आनलाइन ठगी के मामले में 2 ठगों को क्राइम ब्रांच प्रयागराज द्वारा गिरफ्तार किया गया

प्रयागराज, 01 अगस्त । क्राइम ब्रांच ने आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को दो ठगों को गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में नगर के शिवकुटी थाने में दर्ज ठगी के मुकदमे के मामले में दखिल करते हुए विधिक कार्रवाई की।



यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा ने बताया कि आनलाइन के माध्यम से ठगी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित नई दिल्ली के साउथ दिल्ली के प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के एफ 276 गली निवासी अजय कुमार जाटव उर्फ टेढ़ा पुत्र रंगलाल और राजस्थान के करोली जनपद के नन्दौली निवासी मानसिंह मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा है।



एएसपी ने बताया कि दोनों युवक आनलाइन के माध्यम से लोगों को लोक लुभावनी लालच दिखाकर लाखों की ठगी का कारोबार विगत काफी दिनों से कर रहे थे। इस सम्बन्ध में शिवकुटी थाने में आनलाइन ठगी का मुकदमा आईटीएक्ट के तहत दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही थी। इसका खुलासा करते हुए रविवार को उक्त दोनों ठगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।