तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत 

तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत 

तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत 

जालौन, 4 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार की सुबह संधि निवासी विजय पुत्र पूरन(35) अपने दोस्तों के साथ गाँव में ही स्थित तालाब पर शिकार खेल रहा था। प्रत्यक्षदर्शी सुनील ने बताया कि विजय पानी में अंदर उतर गया। तालाब के बीचो बीच पहुँचते ही उसकी सांस टूट गई। वह डूबने लगा। मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सुनील ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूबने लगा। ग्रामीण और पुलिस पहुँच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से विजय के शव को बाहर निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि में तालाब में डूबने से युबक की मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पुष्टि होगी। फिलहाल अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

---------------