दो दिन बाद मिल सकती है शीतलहर से थोड़ी राहत

मौसम विभाग ने दी जैसी जानकारी

दो दिन बाद मिल सकती है शीतलहर से थोड़ी राहत

लखनऊ, 20 दिसम्बर । मौसम में आने वाले दो दिन और शीत लहर जारी रहेगी फिर ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण अचानक ठंड बढ़ी है। हालांकि दिन में धूप खिली रहेगी। यह जानकारी मौसम विभाग से मिली।

विभाग से मिली जानकारी मुताबिक रविवार की रात का अधिकततम् तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 18. 6 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। वहीं न्यूनतम् तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है।

मौसम में अचानक ठंड बढ़ जाने से लोगों ने एक की जगह दो स्वेटर पहनने शुरू कर दिए। दिन में भी लोग सिर पर टोपी, मफलर लपेटे और मोटी फुल जैकेट पहने दिखे। लोग दिन में धूप सेंकतेनजर आए ।

सूर्य की कृपा से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन पिछले सालों को देखते हुए दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके ठंड और कोहरा पड़ने की उम्मीद रहेगी।