योगी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए स्मार्टफोन
सभी कार्यकत्रियों को मिलेगा स्मार्टफोन एवं हर आंगनवाड़ी केंद्र को मिलेगा इन्फैंटोमीटर
वाराणसी, 28 दिसम्बर। प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए गंभीर है। इससे कार्य में सुगमता के साथ पारदर्शिता भी होगी। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन एवं आंगनबाड़ी के लिए इन्फैंटोमीटर दिए। वाराणसी में एनआईसी एवं कमिश्नरी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों, आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने देखा।
कार्यक्रम के बाद शहर उत्तरी के विधायक और प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव,मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में स्मार्टफोन वितरित किए।
स्मार्टफोन प्राप्त करने वाली विधानसभा क्षेत्र उत्तरी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में क्रमशः रेखा बरनवाल, सुमनलता, कुसुम देवी, उर्मिला देवी, बन्ने देवी, लक्ष्मी श्रीवास्तव, शर्मिला देवी, किरण शर्मा, सुलेखा विश्वकर्मा, सरस्वती देवी, विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी की रीता कुशवाहा, गीता शर्मा, उर्मिला देवी, कुसुम लता, शबनम, मेनका पांडेय, अंजू यादव, अर्चना मिश्रा, शशिकला, कामिनी सिंह रही।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कैंट की आंगनवाड़ी कार्यकत्री अभिलाषा, सीमा, सुमन, सुशीला देवी, रुबीना, संजू देवी, लक्ष्मी देवी, लता मंगेश, शैल विश्वकर्मा व सरोज मौर्या को मौके पर स्मार्ट फोन दिए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में 38050 आगनवाड़ी कार्यकर्ती व केंद्र हैं। सभी को स्मार्टफोन व इन्फैंटोमीटर वितरित किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र को प्राइमरी स्कूल बनाने का काम करने जा रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अपने केंद्र से संबंधित समस्त लाभार्थियों का पूर्ण डाटा "पोषण ट्रैकर एप" पर फिड किए जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहन धनराशि बढ़ी मानदेय के रूप में मिलेगा । 200 रुपये प्रतिमाह की धनराशि मोबाइल में डाटा रिचार्ज के लिए दिया जाएगा।