वाराणसी जयंती पर विधि विधान से पूजे गए आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा
जयंती पर विधि विधान से पूजे गए आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा
वाराणसी,17 सितम्बर । काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में रविवार को आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। सुबह नगर और ग्रामीण अंचल में स्थित कल कारखानों,मोटर गैराज में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं अधिष्ठापित की गईं। अपरान्ह तक विधि-विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
पूर्वांह में ही रोडवेज,मोटर गैरेज, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक सहित सभी मिस्त्रियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र और अपने औजारों की पूजा की। उधर,बनारस रेल इंजन कारखाना में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्ववकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूजा स्थल पर पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । जयंती पर बरेका कर्मचारियों ने अपने-अपने कर्मशालाओं और कार्यस्थलों की साफ-सफाई के साथ फूल-पत्तियों एवं रंग-बिरंगे झंडियों एवं आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया था। कर्मचारियों ने अपने इष्टदेव आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के चित्र की भक्ति, निष्ठा एवं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चन की।
लोको असेंबली शॉप में मिशन चंद्रयान 3 की झांकी सजी
बरेका के लोको असेंबली शॉप में मिशन चंद्रयान 3 पर आधारित चंद्रयान रॉकेट, विक्रम लैंडर एवं प्रज्ञान रोवर की झांकी लोगों में आकर्षण रही। झांकी में विक्रम लैंडर द्वारा चंद्र सतह पर सुरक्षित और साफ लैंडिंग कर प्रज्ञान रोवर चलते हुए चंद्र सतह पर नित्य नए सूचनाओं भेज रहा था। लोको असेंबली शॉप में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर से लेकर हेल्पर तक सभी का इसमें सहयोग रहा, इस झांकी की सोच एवं निर्माण में मुख्य रूप से योगदान वरिष्ठ तकनीशियन संदीप कुमार, नीरज,अनुज गुप्ता, अमित, मनीष, मोनू एवं सूर्यनाथ का रहा। यंत्र कक्ष में सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों ने कला सौंदर्य एवं देश भक्ति पर आधारित थीम बनाया था। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र आदित्य एल 1 का मॉडल था।
खास बात यह रही कि संपूर्ण बरेका परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों की स्थापना न कर उनकी जगह चित्रों की पूजा की गयी। विशेष तौर पर लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप, टूल रूम, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप, इंजन डीविजन, स्टोर डिपो, विद्युत एवं सिविल अनुभाग के अतिरिक्त टी.टी.सी. में भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव आकर्षक सजावट के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
पूजनोत्सव में मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता,प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रबीर कुमार साहा ,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल आदि ने भागीदारी की।