ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट देने के लिए एएसआई ने कोर्ट से मांगा चार हफ्ते का वक्त
ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट देने के लिए एएसआई ने कोर्ट से मांगा चार हफ्ते का वक्त
वाराणसी, 04 अगस्त (हि.स.)। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे जुटे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए चार हफ्ते का वक्त मांगा है। एएसआई की ओर से अधिवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव और शंभूशरण सिंह ने शुक्रवार को जिला अदालत में आवेदन दिया। हिंदू पक्ष ने भी सर्वे रिपोर्ट सौंपे जाने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है।
इसके पहले जिला अदालत ने ज्ञानवापी की मौजूदा संरचना को नुकसान पहुंचाए बिना एएसआई को सर्वे का आदेश देकर 04 अगस्त तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। यह अवधि आज खत्म हो रही थी इसके मद्देनजर एएसआई ने यह आवेदन दाखिल किया।
ज्ञानवापी में सर्वे करने के आदेश के खिलाफ प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष ने पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट के कहने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एएसआई सर्वे को रोके जाने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने तीन अगस्त के अपने फैसले में ज्ञानवापी परिसर में एएसआई से सर्वे कराए जाने के जिला जज के आदेश को बरकरार रखा था। हाई कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ज्ञानवापी परिसर में शुक्रवार से फिर सर्वे हो रहा है।