योगी व अखिलेश है राम व श्याम की जोड़ीः ओवैसी

बीजेपी ने विकास की जगह कर दिया है विनाश

योगी व अखिलेश है राम व श्याम की जोड़ीः ओवैसी

हमीरपुर, 18 फरवरी । चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के समर्थन में जनसभा के दौरान योगी व अखिलेश को राम व श्याम की जोड़ी बताया। उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी विजय द्विवेदी का समर्थन करने की अपील की।
मौदहा नगर के नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में ओवैसी व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने एक मंच साझा करते हुए जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं से अपील की। ओवैसी ने योगी व अखिलेश को राम व श्याम की जोड़ी बताते हुए उनसे दूर रहने में ही सबकी भलाई बताया। बीजेपी व सपा सरकार की कमियों को गिनाते हुए उनकी जमकर बखिया उधेड़ते हुए कहा यदि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनती है तो ढाई-ढाई साल दोनों पार्टियों के मुख्यमंत्री बनाने के अलावा तीन डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। जिसमें एक मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल होगा। 


उन्होंने बीजेपी सरकार को विकास करने की सरकार न बता कर विनाश करने की सरकार बताया। कहा कि योगी मोदी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है। जिसमें भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का बोलबाला है। गरीब तबके के लोग परेशान हैं। लोगों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं। इसके अलावा महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है। इसलिए अब योगी मोदी सरकार को तलाक देना जरूरी है। उन्होंने मौजूद जनसमूह से तीन बार तलाक तलाक तलाक कहलाकर लोगों से हाथ उठाकर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। जन अधिकार पार्टी के मुखिया बाबू सिंह कुशवाहा ने भी क्षणिक समय में अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।



इसके पूर्व राजा भैया, तुफैल मंसूरी, नसीम साहब, आकिब जावेद, महेश्वरी दीन, इकराम मंसूरी ने भी भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस सरकारों की कमियां गिनाते हुए भागीदारी मोर्चा परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी को जिताने का आहृवान किया। इस मौके पर बुंदेलखंड व कानपुर प्रभारी आतिफ मुवीन राका, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रपाल कुशवाहा, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, रउफ अहमद, एजाज चंदेला, इमामुद्दीन, राजेश कुमार, संतराम, जाहिद करीम, शोएब अहमद, इमरान खान, अवधेश कुशवाहा व ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।