यमुनानगर: बिना नंबर प्लेट व ओवरलोड वाहनों पर आरटीए कार्रवाई शुरू
यमुनानगर: बिना नंबर प्लेट व ओवरलोड वाहनों पर आरटीए कार्रवाई शुरू
यमुनानगर, 21 नवंबर । बिना नंबर प्लेट व ओवरलोड वाहनों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू की। विभाग की दो टीमें दिन-रात गश्त कर ओवरलोड गाड़ियों का वजन कर चालान भी करने में जुटी है। गुरुवार को यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हैरतजीत कौर ने बताया कि परिवहन मंत्री अनिल विज के दिशा निर्देशानुसार बिना नम्बर के वाणिज्य वाहनों और मोटर व्हीकल एक्ट के मानकों के बिना वाले नम्बर प्लेट के वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है।उन्होंने कहा कि धुंध के मौसम में सड़क दुर्घनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप भी लगाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि विभाग की दो टीमों के द्वारा खनन क्षेत्र से आने वाले ओवरलोड वाहनों का वजन कर उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा गोवंश के लिए पंचायतों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से काऊ बेल्ट भी मुफ्त में बांटी जा रही है। ताकि उनके गले में काऊ बेल्ट के लगे होने से सड़क पर दुर्घटनाएं कम हो। वहीं उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि धुंध के मौसम अपना सफर दिन में ही पूरा करें। धीमी गति से अपने वाहनों को चलाएं और अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी अवश्य लगाए।