संदिग्ध हालत में महिला की माैत, ससुरालियाें पर हत्या का आरोप

संदिग्ध हालत में महिला की माैत, ससुरालियाें पर हत्या का आरोप

संदिग्ध हालत में महिला की माैत, ससुरालियाें पर हत्या का आरोप

औरैया, 26 अप्रैल (हि.स.)। दिबियापुर थाना क्षेत्र के हरि का पुरवा गांव में शनिवार काे एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हाे गई। मायके पक्ष के लाेगाें ने हत्या कर शव काे फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, संध्या की शादी वर्ष 2019 में धर्मवीर के साथ हुई थी। उनकाे एक बेटा और एक बेटी है। शनिवार काे विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकने की जानकारी मिली। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

ससुरालवालाें ने बताया कि संध्या ने आत्महत्या की है। वहीं, बेटी की माैत की खबर पाकर पहुंचे मायके पक्ष वालाें ने पुलिस काे बताया कि ससुराल वालाें ने संध्या काे मारने के बाद उसकी लाश फांसी पर लटकायी है, ताकि यह आत्महत्या लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट का इंतजार है।