अनियमितता के घेरे में सरप्लस शिक्षकों की सूची पर एकजुट करेगा विरोध

अनियमितता के घेरे में सरप्लस शिक्षकों की सूची पर एकजुट करेगा विरोध

अनियमितता के घेरे में सरप्लस शिक्षकों की सूची पर एकजुट करेगा विरोध

प्रयागराज, 03 मार्च । उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की बैठक रविवार को दीनदयाल उपाध्याय पार्क में जिलाध्यक्ष मो. जावेद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने सभी शिक्षकों से 13 मार्च को शिक्षा निदेशालय कैम्प कार्यालय लखनऊ में आयोजित धरने में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि पिछले धरने में निदेशक ने प्रदेश के शिक्षकों से कहा था कि अगले छह माह में आपकी समस्याओं का समाधान कर देंगे, किंतु आठ माह हो गए शिक्षकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। न तो सिटीजन चार्टर और न ही एरियरों का भुगतान ही सुनिश्चित करा सके।



प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री के नीतियों की लगातार धज्जियां उड़ा रहे हैं और प्रदेश का शिक्षक शोषित हो रहा है। हमारा संगठन अनवरत शिक्षक समस्याओं के लिये संघर्षरत है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी हाल में ही प्रयागराज के विभिन्न विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों की मनमाने ढंग से सूची जारी की गई। जिसमें किसी भी मानक का पालन नहीं किया गया है। संगठन इसका हर स्तर पर विरोध करेगा तथा 13 मार्च के धरने में अन्य मांगों के साथ संघ सरप्लस शिक्षकों की समस्या को प्रमुखता से निदेशक के सामने रखेगा।

प्रदेशीय आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक एकजुट हो जायं और अपनी समस्याओं के लिए एकजुट होकर लड़ें और अधिक से अधिक संख्या में 13 मार्च को लखनऊ पहुंचे। यह धरना ऐतिहासिक होगा और समस्याओं के समाधान तक संघर्ष होगा।

बैठक में मंडल अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य ने कहा कि धरने के लिये प्रयागराज मंडल से पांच सौ शिक्षक लखनऊ पहुंचेंगे। संचालन जिला मंत्री देवराज सिंह ने किया। बैठक में लक्ष्मी नारायण सिंह, दिनेश यादव, सुरेंद्र सिंह, लालमणि यादव, अमित यादव, अशोक पटेल, सुरेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, रविन्द्र यादव, अरुण कुमार, प्रकाश जायसवाल, संतोष शर्मा, विजय यादव सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।