क्या कांग्रेस-बुआ-बहुआ की सरकार में राम मंदिर बनना संभव था : योगी

मुख्यमंत्री योगी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर बोला हमला

क्या कांग्रेस-बुआ-बहुआ की सरकार में राम मंदिर बनना संभव था : योगी

लखनऊ, 28 नवंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। क्या यह मंदिर कांग्रेस, बहन जी या बबुआ बनवा पाते ? उनकी हिम्मत ही नहीं थी। आज भी ये जब कभी मंदिर में जाते हैं, तब 10 बार सोचते हैं कि जाएं कि न जाएं।
मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना का जिक्र करते हुए सपा, कांग्रेस आर बसपा पर हमला बोला है। नाम लिए बगैर संकेतों उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से अगर पूर्व की सरकारों में कोरोना का संकट आया होता तो बाप-बेटे भाग गए होते। बुआ-बबुआ लापता हो गए होते। भाई-बहन का कहीं पता नहीं चलता और जनता तड़प रही होती। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के साथ थी।

योगी ने प्रदेश की जनता आगाह किया। उन्होंने कहा कि दोहरे चरित्र और गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले विपक्ष के बहकावे में मत आइएगा। यह लोग चुपचाप वैक्सीन ले लेते हैं और कहते हैं कि हमने वैक्सीन नहीं ली। जनता से अपील है कि सभी पात्र लोग वैक्सीन अवश्य लें, किसी के बहकावे में न आएं।

मुख्यमंत्री योगी ने अपराध और अपराधियों पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि माफिया भस्मासुर हैं। इनको प्रश्रय देने वाले महाभस्मासुर हैं। इन भस्मासुरों को जो भी पालेगा, अपने विनाश का रास्ता तैयार करेगा। योगी ने स्पष्ट कर दिया कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं को सरंक्षण देने वाले सचेत हो जाएं। अपराधियों को संरक्षण देने वालों को उनकी सरकार छोड़ने वाली नहीं है। उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।