प्रयागराज: यूपी टीईटी परीक्षा में नकल कराने वाले सरगना समेत 16 सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज: यूपी टीईटी परीक्षा में नकल कराने वाले सरगना समेत 16 सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज: यूपी टीईटी परीक्षा में नकल कराने वाले सरगना समेत 16 सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज, 28 नवम्बर । यूपी टीईटी परीक्षा 2021 की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत 16 सदस्यों को एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने रविवार सुबह जनपद में हो रही परीक्षा के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दू कुमार ने बताया कि नैनी कोतवाली क्षेत्र से नकल कराने वाला सरगना प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के जयरापुर गांव निवासी राजेन्द्र पटेल, बिहार के गया जनपद के खराटी गांव निवासी सन्नी सिंह, गया जनपद के बोधिगया रेकुना गांव निवासी टिन्कू कुमार, प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के चौबे पट्टी गांव निवासी नीरज शुक्ला, बिहार के खरंटी गांव निवासी शीतल कुमार, बिहार के गया जिले में स्थित धर्मदेव नगर मानपुर निवासी धन्नजय कुमार, बिहार के ही कुनैन रजा, औरंगाबाद जिले के धुरिया गांव निवासी शिवदयाल है।

इसी क्रम में एसटीएफ ने झूंसी थाना क्षेत्र से साल्वर गैंग के सदस्य सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अनुराग, चित्रकूट जिले के कर्वी थाना क्षेत्र के प्यारे लाल कालोनी बलदाऊगंज निवासी अभिषेक सिंह, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी सत्य प्रकाश जो सहायक अध्यापक प्रा.वि. करियाखुर्द सरगना एवं साल्वर है जो व्हाटसप पर साल्व शुदा पेपर पाया गया है।

इसी तरह टीम ने जार्जटाउन थाना क्षेत्र से नकल कराने वाले सरगना प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र में स्थित सेमरी गांव निवासी चर्तुभुज सिंह, साल्वर प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव निवासी संजय सिंह, कोरांव के ही पंचवह गांव निवासी अजय कुमार सिंह, इसी थाना क्षेत्र के पियरी गांव निवासी ब्रह्मा शंकर सिंह, खीरी थाना क्षेत्र के हरदिहा गांव निवासी सुनील कुमार सिंह सहयोगी गैंग के सदस्य है।

उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार को समूल जड़ से समाप्त करने के लिए चलाई जा रही नीति के तहत उत्तर प्रदेश एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सक्रिय एसटीएफ की टीमों ने एक सूचना पर जनपद हो आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा-2021 में सक्रिय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।