प्रयागराज में मॉक पोल के बाद सात बजे शुरू हुआ मतदान
प्रयागराज में मॉक पोल के बाद सात बजे शुरू हुआ मतदान
प्रयागराज, 27 फरवरी । प्रयागराज में बारह विधानसभाओं में रविवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसके पहले मॉक वोट कराया गया। मॉक पोल सुबह 5.30 बजे से सात बजे तक होना था, जिसमें 50 वोट डाले जाते हैं और सफल होने के बाद इसे रिमूव किया जाता है। इसी के बाद मतदान शुरू हुआ। मंडलायुक्त संजय गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री, आईजी राकेश सिंह सहित तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिले के 3072 बूथों की वेबकास्टिंग हो रही है। इन बूथों पर जिला प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग की नजरें हैं। यहां की हर गतिविधियों पर नजरें रखी जा रही हैं। मतदान के लिए पूरा जिला 47 जोन और 378 सेक्टरों में बांटा गया है। इस बार महिला मतदाताओं में मतदान का उत्साह ज्यादा दिखाई दे रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजय खत्री ने ज्वाला देवी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। वहां अपना अपना वोट डालने आए राजेन्द्र अग्रवाल एवं उनकी पत्नी राजमणि देवी के साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई। जानकारी के अनुसार प्रयागराज बारा 264 विधानसभा के बूथ संख्या 45-219 पर ईवीएम मशीन खराब हो गयी है। जिसे शुरू कराने की कोशिश में अधिकारी लगे हुए हैं।