मतदान शुरु होते ही ईवीएम में आने लगी गड़बड़ी, हंडिया और सिराथू पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित
मतदान शुरु होते ही ईवीएम में आने लगी गड़बड़ी
उत्तर प्रदेश में18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। मतदान शुरु होते ही ईवीएम में गड़बड़ी आना शुरु हो गया है।
सबसे पहले प्रतापगढ़ जनपद में कुंडा के बेती में बूथ नम्बर 153 पर ईवीएम खराब हो गई है। इसी पोलिंग बूथ पर राजा भैया मतदान करेंगे। इसी तरह अयोध्या जनपद के मनोहर लाल कॉलेज में बूथ पर ईवीएम खराब हुई। बूथ संख्या में 43 व 44 पर भी ईवीएम में गड़बड़ियां मिली है। बाराबंकी के जीजीआईसी कॉलेज के बूथ संख्या 362 पर भी ईवीएम खराब है।
प्रयागराज हंडिया विधानसभा 258 के बूथ संख्या 245 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। चित्रकूट जिले की 236 विधानसभा के बूथ नंबर 15 पर ईवीएम खराब है। बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा 269 के बूथ संख्या 260 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ। प्रयागराज की हंडिया विधानसभा 258 के बूथ संख्या 245 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित। सुल्तानपुर की लंभुआ विधानसभा 190 के बूथ संख्या 182 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ।
कौशांबी की सिराथू विधानसभा 251 के बूथ संख्या 378 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ। अमेठी विधानसभा 186 के बूथ संख्या 210 पर ईवीएम मशीन का सीरियल नंबर मैच नहीं हो रहा है। अयोध्या जनपद के गंजा में बूथ संख्या 261 पर ईवीएम खराब, लाइन में लगे मतदाताओं को हो रही परेशानी। कौशांबी जिले की चायल 253 विधानसभा के बूथ नंबर 323 पर ईवीएम खराब। प्रतापगढ़ जिले की पट्टी 249 विधानसभा के बूथ नंबर 290 पर ईवीएम खराब। इलाहाबाद की मेजा विधानसभा 259 के बूथ संख्या 177 पर मशीन खराब है। ईवीएम मशीन की गड़बड़ी होने को लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग की है।