यूपी बोर्ड : विद्या भारती के विद्यालयों का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
यूपी बोर्ड : विद्या भारती के विद्यालयों का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
प्रयागराज, 31 जुलाई । यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में राजापुर स्थित रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज, सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, गंगापुरी ज्वाला देवी तथा नैनी स्थित माधव ज्ञान केन्द्र इण्टर कालेज के हाईस्कूल व इण्टर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिया है।
रानी रेवती देवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया है कि हाईस्कूल परिणाम में आदित्य झा, ऋषभ पाण्डेय व सौरभ सिंह 553 अंक, साम्भवी द्विवेदी 552, ईशान पाण्डेय 551, पुनीत सिंह 549, राज शुक्ला 548 अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया। इसी तरह इण्टरमीडिएट की परीक्षा में आदित्य पाण्डेय 445, कृति पटेल 442, तनु केसरी 441, अवन्तिका 440 अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि 320 छात्रों में से 90 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ससम्मान हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। सीताराम ने 566 अंक पाकर विद्यालय में प्रथम, रूद्र द्विवेदी 562 द्वितीय, भार्गव द्विवेदी व सत्यम मिश्र 560 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार इण्टर की परीक्षा में 353 छात्रों में से 90 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इनमें तसलीम अहमद 459 अंक प्राप्त कर प्रथम, तुषार द्विवेदी 455 द्वितीय व आश्रय त्रिपाठी 454 अंक पाकर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंधक, प्रदेश निरीक्षक व प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को बधाई दी।
इसी प्रकार नैनी स्थित माधव ज्ञान केन्द्र इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य डॉ विन्ध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल में कुल पंजीकृत छात्र 198 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इन छात्रों में प्रथम स्थान आदर्श गुप्ता 554 अंक पाकर प्रथम, अलका सिंह व सरिता यादव 551 द्वितीय, अंजलि द्विवेदी 547 तृतीय, आकांक्षा सिंह 546 चतुर्थ एवं आंचल द्विवेदी 544 अंक पाकर पांचवें स्थान पर रही। इसी प्रकार इण्टर में कुल पंजीकृत छात्र 246 छात्रों में से 241 ने परीक्षा दी जिनमें सभी प्रथम श्रेणी में सफल हुए। इन सफल छात्रों में शिवम यादव 444 अंक पाकर प्रथम, साक्षी 436 द्वितीय, आरती कुशवाहा व शुभम मार्या 433 तृतीय, अभिनव तिवारी व अंशू विश्वकर्मा 431 चतुर्थ एवं नीतू 428 अंक पाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया।