मणिपुर हिंसा के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया
मणिपुर हिंसा के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया
वाराणसी, 21 जुलाई। मणिपुर हिंसा के विरोध में शुक्रवार की शाम विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर से लंका स्थित विश्वविद्यालय के सिंह द्वार तक रैली निकाली।
रैली में शामिल युवाओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने हिंसा से पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था,मणिपुर में शांति बहाल करने, हिंसा में शामिल दोषियों पर कार्रवाही करने की मांग की। युवाओं के प्रोटेस्ट को देख सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस रही।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं, जिसमें भाजपा सरकारों का यह रवैया रहा है। इसके पहले विश्वनाथ मन्दिर पर मणिपुर और नॉर्थ ईस्ट के छात्रों ने अपनी बात रखी और वहां के हालात को बयां किया। उसके बाद अन्य छात्रों ने भी अपनी बात रखते हुए मणिपुर के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त की।
विरोध प्रदर्शन में आइसा, बीएसएम, दिशा छात्र संगठन, ऐपवा, स्टूडेंट फ्रंट से जुड़े कार्यकर्ता शामिल रहे।