प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए मिल रहा अनुकूल माहौल: मंत्री नंदी
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए मिल रहा अनुकूल माहौल: मंत्री नंदी

प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है। यह बात शुक्रवार को उद्यमियों की समस्याओं के समाधान करने को आयोजित समाधान दिवस में कारोबारियों को संबोधित करते हुए औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई. एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास एवं प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए पूर्ण रूप से उद्यमियों के साथ है। उद्योगों एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विकास में किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही की शिकायत आएगी, उसके खिलाफ त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए
मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना, संवाद स्थापित करना और नीति सुधारों की दिशा में उद्योगों की सहभागिता को मजबूत बनाना है। मंत्री ने उद्यमियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं एवं मांगों का समाधान सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को उद्यमियों से सम्बंधित प्रकरणों में शीघ्रता के साथ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
मंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्रता से निस्तारण करने का दिए निर्देश
इस मौके पर मंत्री नंदी ने निदेशक बिसलेरी को बोतल प्लान्ट की स्थापना के लिए 12.96 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र सहित अन्य उद्यमियों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किया।निवेश मित्र पोर्टल को उद्यमियों के लिए और सहज व सरल बनाने के दिए निर्देश दिया है।
इससे पूर्व औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई. एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री
उत्तर प्रदेश नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ
मंत्री के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया । मंत्री ने समाधान दिवस में आए एक-एक उद्यमियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का उद्यमियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम पूरी तरह आपके लिए तत्पर हैं, हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि आपकी समस्याओं का शीघ्रता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होगा।
समाधान दिवस में कारोबारियों से मंत्री की हुई वार्ता
समाधान दिवस में औद्योगिक क्षेत्र नैनी के सरस्वती हाईटेक सिटी में बिसलेरी बोतल प्लान्ट की स्थापना हेतु 12.96 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र मंत्री नंदी ने निदेशक बिसलेरी को प्रदान किया , जिसकी लागत लगभग 270 करोड़ रूपये है और प्लांट के क्रियाशील हो जाने पर लगभग 450 लोगो को रोजगार प्राप्त होगा। इसी क्रम में मंत्री ने द्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ जनपद बांदा के भूखण्ड सं0 बी-4 ममता गुप्ता, ई-15 रिन्कू गुप्ता, ई-19 मनोज कुमार एवं ई-20 राम कृपाल सिंह की ईकाईयों को उत्पादन प्रमाण पत्र निर्गत, औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ जनपद बांदा के भूखण्ड सं0 डी-8 अमित कुमार एवं एफ-12 सौम्या पाण्डेय के भूखण्डों का कब्जा प्रमाण पत्र निर्गत, औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ जनपद बांदा के भूखण्ड सं. डी-9 मेसर्स गीतांक इण्डिया वेन्चर्स, डी-17 विनोद कुमार त्रिपाठी, डी-18 श्री विनोद कुमार त्रिपाठी एवं जी-2
रतन गोपाल गुप्ता के भूखण्डों को लीजडीह निष्पादित किया गया है। इसी क्रम में समाधान दिवस में सरस्वती हाईटेक सिटी परियोजना नैनी, प्रयागराज के आवासीय भूखण्ड संख्या बी-526 अजित कुमार सिंह, बी-631 श्रीमती प्रीति सिंह एवं सी-222 कृष्ण बिहारी तथा औद्योगिक क्षेत्र नैनी के जी-2 मेसर्स सेन्ट परसेन्ट फूड प्रोडक्टस प्रा.लि. का भवन मानचित्र स्वीकृत किया ।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी चर्चित गौड़, प्रधान महाप्रबन्धक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव त्यागी, निदेशक बिसलेरी वनकटा श्रीधर, प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र
मनीष कुमार लाखा, अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री विनय कुमार टण्डन, अध्यक्ष नैनी औद्योगिक संगठन राजीव नैय्यर, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक संगठन अरविंद राय, अध्यक्ष लघु उद्योग संजय जैन, अध्यक्ष चैम्बर कॉमर्स विनय टण्डन, चैम्बर आफ कामर्स इण्डस्ट्रीज नैनी मोहित नैय्यर सहित बड़ी संख्या उद्यमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।