प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील किया सात अवैध निर्माण

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील किया सात अवैध निर्माण

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने सील किया सात अवैध निर्माण

प्रयागराज, 02 मई (हि.स.)। अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सात अवैध निर्माण को चेतावनी देते हुए सील कर दिया।

पीडीए के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्रवर्तन टीम ने अवर अभियंता के नेतृत्व में जोन 3 एवं उप जोन 3ए ,3बी अभियान चलाया। अभियान के तहत शहर के शिवकुटी में स्थित 276 में अवैध रूप से कंचन देवी पत्नी रामू, चांदपुर गायत्री नगर में गंगा प्रसाद, सादियाबाद में मोहम्मद आसिफ अंसारी, छोटा बघाड़ा ढरहरिया निवासी राधेश्याम प्रजापति, अनिल कुमार,सोनू भारतीय पुत्र शम्भूलाल, चांदपुर सलोरी निवासी मनी शुक्ला का अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। उक्त सभी लोगों को हिदायत दिया गया है कि वगैर परमीशन और बगैर मानचित्र स्वीकृति लिए निर्माण न कराएं।