यूपी सरकार के मुख्य सचिव और उद्यान मंत्री का जालौन दौरा आज
यूपी सरकार के मुख्य सचिव और उद्यान मंत्री का जालौन दौरा आज

जालौन, 5 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शनिवार को जालौन पहुंचेंगे। मुख्य सचिव और राज्यमंत्री पूर्वाह्न 10:50 बजे ग्राम रगौली का दौरा करेंगे। वहां दोनों लोग 80 लाख 89 हजार रुपये की लागत से स्थापित पीवेट ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का निरीक्षण करेंगे। यह सिस्टम कम पानी में अधिक क्षेत्रफल की सिंचाई के लिए लगाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान वह अति गरीब लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरीक्षण करेंगे। मूल रूप से यह दौरा शुक्रवार को निर्धारित था लेकिन प्रशासनिक व्यस्तता के कारण दौरे को स्थगित कर दिया गया था। प्रशासनिक अधिकारी दौरे की तैयारियों में जुटे हैं। ग्राम रगौली में अधिकारियों का काफिला पहले से ही मौजूद है। वह सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं, ताकि निरीक्षण के दौरान कोई कमी न रह जाए।