यूपी टीईटी पेपर लीक मामला : अब तक 34 अभियुक्तों की हो चुकी गिरफ्तारी - प्रशांत कुमार

यूपी टीईटी पेपर लीक मामला : अब तक 34 अभियुक्तों की हो चुकी गिरफ्तारी - प्रशांत कुमार

यूपी टीईटी पेपर लीक मामला : अब तक 34 अभियुक्तों की हो चुकी गिरफ्तारी - प्रशांत कुमार

लखनऊ, 01 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के पेपर लीक मामले अब तक 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हिरासत में लिए गए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय की भी गिरफ्तारी की गई है। यह जानकारी एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बतायी है।

एडीजी ने बताया कि संजय कुमार उपाध्याय को मंगलवार को निलम्बित किया गया था। इनको अब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इससे पहले एसटीएफ ने प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी आरएसएम फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद को भी गिरफ्तार किया था। संजय उपाध्याय ने ही इस एजेंसी को प्रश्न पत्र छापने का काम दिया था।

एसटीएफ के एडीजी अमिताश यश ने बताया कि संजय उपाध्याय कन्ट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन थे। पेपर के लिए कॉन्फिडेंशियल प्रिंटिंग प्रेस नहीं था। पेपर सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले हैं। एसटीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है।