उ.प्र. आबकारी ने पूरे प्रदेश में 5546 लीटर अवैध शराब किया बरामद, 1915 स्थानों की छापेमारी

उ.प्र. आबकारी ने पूरे प्रदेश में 5546 लीटर अवैध शराब किया बरामद, 1915 स्थानों की छापेमारी

प्रयागराज, 31 मई । आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 1915 थानों पर छापे मारी की कार्रवाई की। अभियान के तहत कुल 220 अभियोग पंजीकृत किये गए। कुल 5546 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसके साथ 20055 किलो ग्राम लहन तथा भट्ठियों को नष्ट किया गया। कुल 66 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 29 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

उक्त जानकारी देते हुए आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश सेंथिल पांडियन सी. ने बताया कि अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने अवैध मदिरा के निर्माण, विक्री एवं तस्करी पर रोक लगाए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। जिसके तहत प्रदेश के सभी जनपदों में लगातार परिवर्तन कार्यवाही एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

आयुक्त ने बताया कि एनसीआर से लगातार रोड चेकिंग की जा रही है। दिल्ली से आने वाले हर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। चेकिंग में स्थानीय पुलिस प्रशासन, पुलिस परिवहन, जीएसटी विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। सस्ती अवैध शराब दिल्ली से लेकर आने वाले तस्कर चेकिंग के दौरान पकड़े जा रहे हैं। इसके साथ तस्करों से हुई पूछताछ में दिल्ली की जिन दुकानों से मदिरा की खरीद की जा रही है, उनके मालिकों के विरुद्ध भी विधिक कार्रवाही कराई जा रही है। चेकिंग के दौरान जनपद बागपत में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने डूण्डा हैडा पुलिस चेक पोस्ट पर एक मारुति सुजुकी इको कार से 4 पेटी जिन्सबर्ग ब्राण्ड की बीयर दिल्ली से लाते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में उनके विरूद्ध थाना खेकड़ा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया तथा वाहन को सीज किया गया। जनपद के गाजियाबाद में लोनी बार्डर पर आबकारी विभाग ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 45 पौवे दिल्ली मार्का अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। दिल्ली से तस्करी कर लाते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग ने डीडीए मार्केट में विदेशी एव ंबीयर की ओनर कम्पनी जे.एस.एन इन्फ्रास्ट्र्रक्चर प्रा.लि. के डायरेक्टर के विरूद्ध भी थाना खोड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है। इसी प्रकार टांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट पर टीम ने स्कार्पियों से परिवहन करते हुए 4 बोतल ब्लैक डाग, 4 बोतल हैंड्र्रेड पाइपर और 4 बोतल टीचर्स हैलैंड के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही वाहन को सीज किया गया।

जनपद गौतमबुद्धनगर में दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर बार्डर पर कोंडकी में दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान एक होरो मोटर साइकिल से 11 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड की विदेशी मदिरा की बरामदगी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। जनपद हापुड़ में आबकारी विभाग की टीम ने छिजारसी टोल प्लाजा पर चेंकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान दिल्ली से आने वाली एक मारूति पर चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान दिल्ली से आने वाली एक मारूति कार में एक पेटी ब्लेण्डर प्राइड व्हिस्की बरामद किय गया तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पिलखुआ में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।

आबकारी आयुक्त ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से तस्करी कर शराब लाने वाले तथा अवैध मदिरा के निर्माण एवं विक्री में संल्पित कारोबारियों तथा राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में अभियान जारी रहेगा।