यूपी बीएड के परीक्षा शुल्क में की गयी कमी
उच्च शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला, अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत
लखनऊ, 31 मार्च । उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बीएड के परीक्षा शुल्क में कटौती कर दी है। इससे विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं प्रदेश के बाहर के विद्यार्थियों के लिए लगने वाले बीएड परीक्षा शुल्क को 1500 रुपये की जगह 1000 रुपया कर दिया है।
इसके साथ ही सामान्य अभ्यर्थियों के लिए विलम्ब शुल्क 2500 रुपये निर्धारित था, उसे अब 1600 रुपये कर दिया गया है। वहीं अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिये भी काफी राहत दी गयी है। अनुसचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए पहले 750 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित था। उसको उच्च शिक्षा मंत्री ने घटाकर पांच सौ रुपये कर दिया है। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क 800 निर्धारित किया गया था, अब उसे घटाकर 500 कर दिया गया। वहीं काउंसलिंग शुल्क भी पहले 1000 रुपये था, जिसे घटाकर 650 रुपये किया गया है।