यूपी एटीएस ने दो रोहिंग्याओं को कोलकाता से गिरफ्तार किया
फर्जी दस्तावेजों के सहारे देश में रह रहे थे दोनों
लखनऊ, 21 नवम्बर । उत्तर प्रदेश एटीएस ने पश्चिम बंगाल से दो मानव तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन्हें लखनऊ लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की अर्जी कोलकाता कोर्ट में दी गयी है।
एटीएस सूत्रों की मानें तो कोलकाता से जो लोग गिरफ्तार किए हुए हैं, उनमें मोहम्मद जमील उर्फ हरिशुल्ला और नूर अमीन है। प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि ये लोग रोहिंग्या नागरिकों को अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराकर वेस्ट बंगाल में दाखिल करवाते थे। यहां से उन्हें उत्तर प्रदेश ले जाते, जहां से फर्जी दस्तावेजों पर उनके पासपोर्ट और वीजा बनवाकर उन्हें विदेश भेजा जा रहा था। एटीएस ने इससे पहले इस गिरोह कई साथी विक्रम सिंह समीर मंडल, मिथुन मंडल, शाओन अहमद, मोमिनुर इस्लाम और मेहंदी हसन को को गिरफ्तार कर बांकि अन्य सदस्यों की तलाश थी।
एटीएस सूत्रों की मानें तो विक्रम और समीर को रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में मोहम्मद जमील और नूर के बारे में जानकारी हुई मिली थी। अब उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है, जहां सभी आरोपितों से इनका आमना-सामना कराया जायेगा।