MP के जंगल बक्सवाह को बचाने निकले दो छात्रों का प्रयागराज में भव्य स्वागत

MP के जंगल बक्सवाह को बचाने निकले दो छात्रों का प्रयागराज में भव्य स्वागत

MP के जंगल बक्सवाह को बचाने निकले दो छात्रों का प्रयागराज में भव्य स्वागत

प्रयागराज, 31 जुलाई । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाह जंगल को बचाने के लिए बिहार मुजफ्फरपुर से साइकिल यात्रा पर निकले दो छात्र सिद्धार्थ झा व राजीव कुमार, पटना आरा बक्सर बनारस होते हुए प्रयागराज के रास्ते बक्सवाहा तक जायेंगे। जिसके तहत वे शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।

सिद्धार्थ झा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से एग्रोफॉरेस्ट्री में मास्टर कर रहे हैं। इस पर्यावरण को बचाने की मुहिम में द्वय छात्रों का प्रयागराज के संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहितगणों ने स्वागत किया तथा महा अभियान की सफलता की कामना ईश्वर तथा मां गंगा से किया।

इस अवसर पर पं राजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि आज पर्यावरण को प्रभावित करने का ही परिणाम कोरोना जैसी महामारी फैली है। आज भी पर्यावरण को बचाने का प्रयास नहीं होगा तो ऐसी आपदा से भविष्य में भी मानव जीवन को सुरक्षित रखना कठिन हो जायेगा। प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण के साथ नदी विशेष कर गंगा नदी को भी सुरक्षित व संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है।

उन्होंने द्वय छात्रों से अनुरोध किया कि इस अभियान में पर्यावरण व नदी संरक्षण भी जोड़ कर उक्त अभियान में रखें। जिस पर सहमति प्रदान की गयी। तत्पश्चात् दोनों छात्र चित्रकूट के लिये रवाना हो गये।

इस दौरान स्वागत करने वालो में राजेन्द्र पालीवाल, प्रदीप पाण्डेय, हरि शंकर तिवारी, चंकी तिवारी, विपिन, उत्सव पाठक, प्रवीण केसरवानी, आनंद निषाद, राजेश तिवारी, दिनेश तिवारी सहित तमाम तीर्थ पुरोहित मौजूद रहें।