प्रयागराज में दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

प्रयागराज में दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

प्रयागराज में दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत

प्रयागराज, 27 जुलाई । प्रयागराज में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिनमें एक रेलवे का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल है। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहली घटना नगर के शाहगंज थाना अंतर्गत लीडर रोड जीआरपी कॉलोनी की है। यहां के रहने वाले सुजीत (58) पुत्र शहजादा रेलवे में सफाई कर्मचारी था। उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे वह ड्यूटी पर जा रहा था। कॉलोनी के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नागरिकों ने देखा तो जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने पहचान कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के पचदेवरा गांव निवासी राम प्रसाद सरोज (55) पुत्र स्व. मुसई प्रतिदिन सुबह टहलने जाता था। गुरुवार सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। दोपहर तक वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। तब पता चला कि घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि राम प्रसाद की हादसे में मौत हुई है। वह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।