ट्रिपल आईटी का सोलहवां दीक्षान्त समारोह 11 सितम्बर को

465 छात्र-छात्राओं को मिलेगी उपाधि : निदेशक

ट्रिपल आईटी का सोलहवां दीक्षान्त समारोह 11 सितम्बर को

प्रयागराज, 10 सितम्बर । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज का सोलहवां दीक्षांत समारोह 11 सितम्बर को आयोजित है, जिसमें कुल 465 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां प्रदान की जाएंगी। कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत लगातार दूसरी बार ऑनलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह का आयोजन झलवा परिसर स्थित मुख्य सभागार में सुबह 11 बजे से किया गया है।

संस्थान के निदेशक प्रो. पी. नागभूषण ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता में बताया कि नारायण हृदयालय के अध्यक्ष, पदम भूषण एवं पद्मश्री प्राप्त डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जबकि प्रो. पी. नागभूषण अध्यक्ष शासी मण्डल एवं निदेशक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दीक्षान्त समारोह का सभापतित्व करेंगे। संस्थान की ओर से बी.टेक, एम.टेक के वर्ष 2017 के प्रत्येक तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से अलंकृत किया जाएगा। 29 छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बी.टेक (आईटी-2017) 144 और बी.टेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजी-2017) के 80 को उपाधि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा एम.टेक (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजी) के 21, एम.टेक (आईटी) के 99, एम.टेक (बी.आई) के 5, एमबीए के 27, ड्यूल डिग्री बीटेक एमबीए के 7, ड्यूल डिग्री बीटेक आईटी-एमटेक आईटी के 53 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा पीएचडी के 24 और एमटेक में पीएचडी पूरी करने वाले 5 छात्रों को उपाधि से अलंकृत किया जायेगा।

संस्थान पदक श्रेणी में चेयरमैन स्वर्ण पदक, साहिल गोयल को प्रदान किया जायेगा। बीटेक (आईटी) के ध्रुव अग्रवाल को स्वर्ण पदक, आयुष चौधरी रजत पदक, राहुल बीरेन्द्र झा कांस्य को पदक प्रदान किया जायेगा। नोबेल वैज्ञानिक प्रो. क्लाउड कोहेन तानोजी स्वर्ण पदक बी.टेक आईटी 2017 की छात्रा धैर्या बवेजा, प्रो.जौली कोहेन तानोजी स्वर्ण पदक एम.टेक बीआई 2019 की छात्रा समीक्षा खंडेलवाल, डा.टी.सी.एम. पिल्लई स्मृति स्वर्ण पदक बी.टेक आईटी 2017 के छात्र गौरव पाण्डेय, प्रो. डा. इंग मथियास क्लेनर स्वर्ण पदक बी.टेक आईटी-2017 के छात्र मेहुल अरोड़ा को प्रदान किया जायेगा।