ट्रिपल आईटी : इंजीनियरिंग में महिलाओं पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 15 से

ट्रिपल आईटी : इंजीनियरिंग में महिलाओं पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 15 से

ट्रिपल आईटी : इंजीनियरिंग में महिलाओं पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 15 से

प्रयागराज, 13 अक्टूबर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) में 15 अक्टूबर से इंजीनियरिंग में महिलाओं पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आई ट्रिपल ई द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “वीमेन इन इंजीनियरिंग इंटरनेशनल लीडरशिप समिट 2023 : इग्नाइटिंग इनोवेशन एंड एम्पावरिंग लीडरशिप विषय” पर केंद्रित होगा।

यह जानकारी संस्थान के प्रबंधन अध्ययन विभाग की प्रमुख और कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम प्रेरणादायक और जानकारीपूर्ण अनुभव होने का वादा करता है, जो दुनिया भर से प्रतिष्ठित वक्ताओं, प्रतिष्ठित नेताओं और प्रतिभागियों को एक साथ लाएगा। उद्घाटन में संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल एस. सुतावाने, मुक्त विवि की कुलपति प्रो. सीमा सिंह, ट्रिपल आईटी ग्वालियर के निदेशक प्रो.एस.एन, एमएनएनआईटी के निदेशक प्रो आर.एस. वर्मा एवं अटल बिहारी वाजपेई प्रशिक्षण केंद्र दिव्यांग खेल ग्वालियर की उप निदेशक पल्लवी राय उपस्थित रहेंगे।


डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि प्रो.सेलिया शाहनाज, बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बांग्लादेश, प्रो.ताकाको हाशिमोतो डॉ.लेई वांग, तकनीकी उपाध्यक्ष, मानक, फ्यूचरवेई टेक्नोलॉजीज और आईईईई स्टैंडर्ड्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित विदेश से मुख्य वक्ता ऑनलाइन मोड में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्पिक मैके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।