कैप्टन शहीद गुरजिंदर सिंह की शहीदी दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

कैप्टन शहीद गुरजिंदर सिंह की शहीदी दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

कैप्टन शहीद गुरजिंदर सिंह की शहीदी दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि

गाजियाबाद, 09 नवम्बर । कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी का 22वां शहीदी दिवस, कैप्टन सूरी पार्क, शास्त्री नगर में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि देश की रक्षा के लिए शहादत देने वाले सभी सैनिकों को व उनके परिजनों को सदैव याद रखें तथा किसी न किसी रूप में उनसे समाज के लिए प्रेरणा लेते रहें ।

इस अवसर पर12 बिहार बटालियन की टीम और कैप्टन राहुल ने विशेष रूप से पहुंचकर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सबसे पहले शहीद के पिता कर्नल टी पी सिंह सूरी व माता सुरजीत कौर, केन्द्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह के प्रतिनिधि कुलदीप चौहान, आर्डिनेंस से कैप्टन राजीव, ले० कर्नल अजय कुमार, मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह, राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, आतंकवाद विरोधी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरप्रीत सिंह जग्गी ने अर्पित किए। शहीद परिवार की ओर से आये सभी प्रमुख अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन बी सी बंसल व एस पी सिंह ने किया।

कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी के शहीद दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा वरदान हास्पिटल के सहयोग से एक रक्त दान शिविर का आयोजन भी शास्त्री नगर में किया गया, इसमें पचास से ऊपर की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।