बारा टोल प्लाजा का ट्रांसफार्मर चोरों ने किया पार, छह किमी0 नेशनल हाइवे पर छाया अंधेरा
बारा टोल प्लाजा का ट्रांसफार्मर चोरों ने किया पार, छह किमी0 नेशनल हाइवे पर छाया अंधेरा
कानपुर, 12 नवम्बर । नेशनल हाइवे आफ एथारिटी बारा टोल प्लाजा का ट्रांसफार्मर शातिर चोरों ने पनकी इलाके से पार कर दिया। चोरों की इस हरकत के बाद अब हाइवे किनारे लगे बिजली के खम्बों पर लाइट पूरी तरह से बंद हो गई हैं। जिससे इस गुलाबी ठंड में वाहन सवारों को रात के अंधेरे में हाइवे पर गाड़ी चलाना जोखिम भरा हो गया है।
दरअसल, कानपुर से इटावा के बीच हाइवे पर बारा टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा सुगम यातायात के लिए सड़क किनारे लगे खम्भों पर लाइट की व्यवस्था की जाती है। खम्भों पर लाइट की सप्लाई ट्रांसफार्मरों के द्वारा होती है। इसके लिए बारा टोल प्लाजा ने निश्चित दूरी पर जगह—जगह ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं। पनकी इलाके में भी एक ट्रांसफार्मर हाइवे पर लाइट सप्लाई के लिए लगाया गया था, जिससे करीब छह किमी0 हाइवे क्षेत्र पर सड़क रात्रि में हाईलोजन की लाइन से रोशन रहती थी। शुक्रवार को दिन दहाड़े पनकी में लगे ट्रांसफार्मर को शातिर चोरों पार कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही बारा टोल प्लाजा प्रबंधन को हुई तो अफसर व कर्मी मौके पर पहुंचे। ट्रांसफार्मर चोरी देख टोल प्लाजा प्रबंधन हैरान रहे गए और उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की। बताया गया कि पनकी इलाके में लग ट्रांसफार्मर चोरी होने से हाइवे पर छह किमी0 सड़क रात में पूरी तरह से अंधेरा छाया रहेगा। वहीं, इस अंधेरे के चलते अब रात्रि में पड़ रही गुलाबी ठंड में वाहन सवारों के लिए थोड़ा जोखिम भरा रहेगा।
इस सम्बंध में बारा टोल प्लाजा के डीजीएम मनोज शर्मा ने बताया कि पनकी इलाके में अभी दो माह पूर्व ही रात्रि में हाइवे पर बिजली गुलजार रखने के लिए एक नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया था, जो आज चोरी हो गया, जिससे बर्रा इलाके से गुजराने रहे हाइवे पर करीब छह किमी0 में अंधेरा रहेगा। ट्रांसफार्मर चोरी होने की शिकायत की गई है। वहीं, जल्द से जल्द दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने का प्रयास किया जा रहा है। हाइवे पर वाहन सवारों को रात्रि में असुविधा न हो इसके लिए यातायात संकेतक व कर्मियों को लाइट एक्यूमेंट के जरिए गुजारने की व्यवस्था की गई है।