लखीमपुर खीरी हिंसा : फरार चल रहे सुमित जायसवाल सहित चार गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी हिंसा : फरार चल रहे सुमित जायसवाल सहित चार गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, 18 अक्टूबर। फरार चल रहे आरोपी सुमित जायसवाल मोदी सहित चार अन्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी एसपी खीरी द्वारा सोमवार की शाम मीडिया को दी गयी।
आपको बता दें कि, तिकुनियां संघर्ष मामले में पुलिस व एसआईटी की टीम जांच कर रही हैं, जिसे लेकर एसआईटी ने अब तक पहली एफआईआर पर छह लोगों की गिरफ्तारी की थी। वहीं, सुमित जायसवाल मोदी अभी तक फरार चल रहा था। बताया जा रहा था कि सुमित जायसवाल की गिरफ्तारी से कई अहम राज खुल कर सामने आयेंगे।
पुलिस लगातार सुमित की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही थी, पुलिस को सोमवार को सुमित जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल निवासी अयोध्या पुरी कोतवाली सदर की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। इसके साथ तीन अन्य, जिनमें शिशुपाल पुत्र बहोरी लाल निवासी बनवीरपुर, थाना तिकुनियां, नंद सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह बिष्ट निवासी लक्ष्मीपुरी कालोनी फैजाबाद रोड, थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ और सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ सत्यम पुत्र चंद्रशेखर तिवारी निवासी अर्का महावीर थाना करोरी जनपद कौशाम्बी को सोमवार को क्राइम ब्रांच व स्क्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ सत्यम के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर व तीन कारतूस पुलिस ने बरामद किये है, जिन्हे नियमानुसार सीज कर दिया गया है। एसआईटी व अन्य विवेचक द्वारा गिरफ्तारी अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है।