शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल

शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल

शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल

गाजियाबाद, 12 अगस्त । थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से पकड़ा गया लुटेरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि विगत दिनों थाना इंदिरापुरम व कौशाम्बी क्षेत्रान्तर्गत चैन स्नेचिंग/मोबाइल लूट की घटनायें घटित हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना इंदिरापुरम व कौशाम्बी पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे। जिनके अनावरण हेतु थाना इंदिरापुरम/कौशाम्बी पर गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त की पहचान कर तलाश की जा रही थी। आज मुखबिर खास की सूचना पर रुप चौधऱी कट के पास सेक्टर 16 वसुंधरा/अटल चौक पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी स्कूटी सवार एक युवक आता दिखायी दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए युवक को स्कूटी सहित पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम

पुनीत सहरावत बताया, जो दिल्ली का निवासी है। जबकि स्थाई निवासी ग्राम नीमका थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर का है।

एसीपी ने बताया कि अभियुक्त की तलाशी में उसके कब्जे से कुल एक मोबाइल फोन, दो चेन पीली धातु एंव कुल 15 हजार रुपये बरामद हुए हैं। जिनके बारे में गहनता से पूछताछ की गई तो बताया गया कि एक चेन बीजेपी पार्षद कार्यालय वैशाली तथा एक चेन वसुंधरा सेक्टर 11 से करीब 05-06 दिन पहले छीनी थी। बरामद फोन परशुराम चौक वसंधरा से छीना था। 15 हजार रुपये के बारे पूछा गया तो बताया गया कि मैं फोन व चेन स्नैचिंग करता रहता हूँ जिनको बेचकर यह पैसे इकट्ठे किये हैं।

अभियुक्त पुनीत ने बताया कि मैं घटना करते समय तमंचा रखता हूँ जिसे मैंने झाड़ी में छिपाकर रखा है। सूचना पर अवैध असलहा की बरामदगी के लिए अभियुक्त पुनीत को बताये गये स्थान पर ले जाया गया तो उसने अवैध असलहा से बरामदगी के समय मौका देखकर पुलिस टीम पर असलहे से फायर कर दिया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पुनीत घायल हो गया। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।