प्रयागराज हिंसा मामले के मुख्य आरोपित समेत दस का विभिन्न जेलों में स्थानांतरण
प्रयागराज हिंसा मामले के मुख्य आरोपित समेत दस का विभिन्न जेलों में स्थानांतरण
प्रयागराज, 20 जून । हिंसा फैलने वाले मुख्य सूत्रधार जावेद पम्प एवं अली हुसैन समेत दस उपद्रवियों को केन्द्रीय कारागार नैनी से दूसरे जनपद की जेलों के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने इसी मामले में छह और उपद्रवियों को चिन्हित करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
अटाला हिंसा मामले में एडीजी प्रेम प्रकाश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार समेत अन्य अधिकारियों की देखरेख में पोस्टर एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिन्हित करने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को अन्य छह उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा।
सूत्रों की मानें तो हिंसा के मुख्य सूत्रधार जावेद पम्प को रविवार को केन्द्रीय कारागार नैनी से देवरिया जेल भेजा गया और मस्जिद के इमाम अली हुसैन को कानपुर जेल के लिए स्थानांतरित किया गया। इसी तरह हिंसा मामले के कुल दस शातिर उपद्रवियों को प्रदेश के अलग-अलग जेलों में भेजा गया।