UP:12 आईपीएस और सात डीएसपी का स्थानांतरण

पांच जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए

लखनऊ, 12 मार्च । राज्य सरकार ने रविवार रात को उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के पुलिस कप्तान सहित 12 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इसके अलावा सात पुलिस उपाधीक्षक इधर-उधर किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार, के. सत्यनारायण को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी से पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस उप महानिरीक्षक/ एसएसपी बरेली के पद से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी के पद पर तैनाती दी है। प्रभाकर चौधरी को एसएसपी बरेली बनाया गया है, इससे पहले वे सीतापुर 11वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे। नीरज कुमार जादौन को पुलिस अधीक्षक बागपत से बिजनौर का नया पुलिस कप्तान बनाया है। अर्पित विजयवर्गीय को एएसपी मुजफ्फरनगर से एसपी बागपत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह दिनेश सिंह को पुलिस अधीक्षक बिजनौर से मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है जो कमिश्नरेट गाजियाबाद में मेडिकल ट्रीटमेंट पर भेजा गया है। आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक बस्ती से प्रतीक्षारत सूची में डाला गया है। गोपाल कृष्ण चौधरी को एसपी ललितपुर से बस्ती का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। अभिषेक कुमार अग्रवाल को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज से एसपी ललितपुर भेजा है। शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। वहीं, दीक्षा शर्मा को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है। इससे पहले वह अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद में तैनात थी और सच्चिदानंद को एएसपी साइबर अपराध लखनऊ से हटाकर कमिश्ररेट गाजियाबाद में नियुक्ति मिली है।

बदले गए सात पुलिस उपाधीक्षक

ज्योति यादव को पुलिस उपाधीक्षक पीलीभीत से हटाकर पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मुरादाबाद, हरिराम यादव को पुलिस उपाधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस जालौन, मनोज कुमार बिष्ट को सहायक सेना नायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाया गया है। इसी तरह कर्ण सिंह यादव को सहायक सेना नायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस सुल्तानपुर के पद पर नयी तैनाती दी है। वीरेन्द्र कुमार यादव को सहायक सेना नायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मेरठ, इश्तियाक अहमद को सेना नायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस उन्नाव और अरशद जमाल सिद्दकी को सहायक सेना नायक 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी को पुलिस उपाधीक्षक आरटीसीसी चुनार मिर्जापुर बनाया गया है।